Breaking News

उन्नाव-: लव जिहाद की शिकार हुयी हिन्दू बेटी को सकुशल वापस लाने पर पुलिस टीम को विमल द्विवेदी ने किया सम्मानित।

लव जिहाद की शिकार हुयी हिन्दू बेटी को सकुशल वापस लाने पर पुलिस टीम को विमल द्विवेदी ने किया सम्मानित।

उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: आज – गत 21 मई को जनपद उन्नाव के थाना दही अंतर्गत राजे पुर उर्फ़ वाजिद पुर की एक हिन्दू लड़की को इस्टाग्राम के माध्यम से राजिस्थान का रहने वाले जिहादी युवक द्वारा बहका कर राजस्थान के एक कस्बे में ले गया लड़की के गायब होने की सूचना थाना दही में दी गयी थी व “नर सेवा नारायण सेवा ” के संस्थापक वा भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने सीओ नगर सोनम सिंह व थाना प्रभारी दही से मिल हिन्दू बेटी की सकुशल वापसी की मांग की थी जिस पर थाना प्रभारी दही ने मुकदमा दर्ज कर टीम गढ़ित कर जल्द बेटी को वापस लाने का अस्वासन दिया था पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के नेतृत्व में उन्नाव पुलिस ततपरता व जिम्मेदारी के साथ कार्यवाही में अग्रसर रहती है इसी क्रम में थाना दही पुलिस टीम ने राजिस्थान से हिन्दू लड़की को जिहादी से बचाकर सकुशल लाने में सफल रही व लड़की को उसके माता पिता के सुपुर्द किया जिस पर परिजनों ने विमल द्विवेदी सहित पुलिस टीम का आभार जताया वही पुलिस की सक्रियता व कार्यशैली से प्रभावित होकर “नर सेवा नारायण सेवा ” के संस्थापक वा भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने थाना दही प्रभारी संजीव कुमार व उनकी टीम को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया व उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर सहित पुलिस टीम का आभार जताया व आगे भी ऐसे ही जिम्मेदारी व तत्परता के साथ काम करती रहे इसके लिए शुभ कामनाये दी।

उन्होंने कहा की शोशल मिडिया जिहाद से नई पीढ़ी व बहन बेटियों को बचने व समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है और हिन्दू समाज को इस लड़ाई में साथ होना होगा जिससे हम अपनी बहन बेटियों को सुरक्षित रख पाए सरकार से अपील की ऐसे मामलो में और सख्त कानून बनाए जाने की आवश्यकता है इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,धर्मेंद्र शुक्ला ,अभी तिवारी ,राकेश राजपूत सहित आधा दर्जन लोगो ने पुलिस टीम का आभार जताया।

 

रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय।

सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय। उत्तर …

error: Content is protected !!