Breaking News

बलरामपुर-: बड़ा मंगल पर झारखंडी सरोवर का भव्य लोकार्पण, भव्य भंडारे का आयोजन।

बड़ा मंगल पर झारखंडी सरोवर का भव्य लोकार्पण, भव्य भंडारे का आयोजन।

देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी व सदर विधायक पल्टूराम ने किया लोकार्पण।

उत्तर प्रदेश, बलरामपुर-: ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगल पर झारखंडी सरोवर के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया । नगर पालिका अध्य्क्ष डा धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू’ के संयोजन में देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी,सदर विधायक पल्टूराम, गेल्हापुर मंदिर के महंत स्वामी बृजानंद महाराज ने सुंदरकांड पाठ के पश्चात् पूजन अर्चन और आरती कर शिलापट्ट का अनावरण किया।

देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने झारखंडी सरोवर के जीर्णोद्धार हेतु नगरवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा वर्षों से बहुप्रतीक्षित इस सरोवर के निर्माण के लिए नगरवासियों ने कई वर्ष तक संघर्ष किया,नगर वासियों के सपने को नगरपालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने पूरा करके दिखाया है। नगर के बीच में सरोवर के निर्माण से नगर की सुंदरता बढ़ेगी साथ ही और झारखंडी मंदिर की भव्यता बढ़ेगी।

नगरपालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू’ ने कहा कि सभी नगरवासियों के संकल्प को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के मार्गदर्शन में पूरा किया जा रहा है नगर में प्रमुख सरोवरों,तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात् बड़े मंगल के उपलक्ष्य में भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय और राहगीरों ने छक कर प्रसाद ग्रहण किया।

उक्त अवसर पर पूर्व सांसद,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा,निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,शिव प्रसाद द्विवेदी,रमेश पहवा,संजय शर्मा,राम कृपाल शुक्ला,डीपी सिंह बैस,डॉ अजय सिंह,डॉ तुलसी दूबे,शुभेंद्र गौरव,शिवम मिश्रा,संजय शुक्ला,सभासद गण राघवेंद्र कांत सिंह, विनोद गिरी,सिदार्थ साहू,रामू कश्यप,संदीप मिश्रा,मनोज यादव,नंदलाल तिवारी,कृष्ण गोपाल गुप्ता,उमाशंकर तिवारी,संदीप उपाध्याय,अनिरुद्ध शुक्ला,अंशु माली,विपुल मिश्रा सहित तमाम नगरवासियों की उपस्थिति रही।

 

रिजर्व- गुलाम नबी कुरैशी, बलरामपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!