उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: जनपद में लूट और हत्या जैसी गंभीर वारदातों का सफल अनावरण करने वाली स्वाट टीम को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हाल ही में स्वाट टीम ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक जटिल लूट व हत्या के मामले को सुलझाया था, जिससे अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी और क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण स्थापित हुआ।
एसपी दीपक भूकर ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का यह कर्तव्य है कि वह आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाए और स्वाट टीम ने इस दिशा में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी और कर्मचारी पूरे विभाग के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं।
सम्मान समारोह के दौरान एसपी ने टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया और भविष्य में भी इसी तरह कर्मठता व निष्ठा के साथ कार्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने टीम की उपलब्धियों की सराहना की। स्वाट टीम की इस सफलता से न केवल पुलिस विभाग का मनोबल बढ़ा है, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है।
रिपोर्ट- सनोज कुमार उन्नाव।