Breaking News

चन्दौली/बबुरी-: पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/बबुरी-: शुक्रवार की दोपहर व्यापार मंडल अध्यक्ष शशि प्रकाश गांधी के नेतृत्वत में क्लियर मेडी हेल्थकेयर हॉस्पिटल की ओर से बबुरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच कराई और नि:शुल्क दवाओं का लाभ उठाया।शिविर का संचालन चिकित्सक डॉ. ऋषभ जायसवाल (MBBS, MD) व चिकित्सक डॉ. शिवजी प्रजापति के नेतृत्व में किया गया, जिनके साथ अस्पताल की एक समर्पित स्वास्थ्य टीम मौजूद रही।

चिकित्सकों ने हृदय रोग, मधुमेह, रक्तचाप, त्वचा संबंधी समस्याएं, महिला रोग और सामान्य बीमारियों की जांच की। मरीजों को मौके पर ही निशुल्क परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दूर-दराज के गांवों से आए लोगों ने अपनी बारी का इंतजार किया, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के शिविरों की कितनी आवश्यकता है। शिविर में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से लाभान्वित ग्रामीणों ने क्लियर मेडी हेल्थकेयर की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि महंगे इलाज और शहरों की दूरी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं गांवों में आमजन की पहुंच से बाहर हो जाती हैं। ऐसे में इस तरह के शिविर राहत का काम करते हैं।

अश्विनी कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण अंचलों तक उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इसके लिए वे समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करते रहेंगे ताकि हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन का अधिकार मिल सके। शिविर के सफल संचालन में सौरभ सिंह, अनामिका, अनुष्का, कविता, कुंदन और राजीव कुमार की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने शिविर की व्यवस्थाएं संभालते हुए मरीजों को सहयोग प्रदान किया।

शैलेश सिंह संवाददाता बबुरी/चंदौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!