Breaking News

लखीमपुर खीरी-: भीषण गर्मी में राहत की बारिश बनी एक परिवार के लिए मातम का कारण, मोहम्मदपुर में आकाशीय बिजली से अब्बास की दर्दनाक मौत।

भीषण गर्मी में राहत की बारिश बनी एक परिवार के लिए मातम का कारण।

मोहम्मदपुर में आकाशीय बिजली से अब्बास की दर्दनाक मौत।

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: मंगलवार की सुबह भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए एक उम्मीद लेकर आई थी बादलों की गड़गड़ाहट और हल्की-फुल्की बारिश। गर्म हवाओं से जूझते इंसान और जानवरों को कुछ राहत महसूस हुई। लोग अपने-अपने घरों की छतों से आसमान की ओर देख मुस्कुरा रहे थे कि शायद आज मौसम मेहरबान हो जाएगा।

लेकिन इसी राहत भरे मौसम ने मोहम्मदपुर गांव के एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर निवासी 45 वर्षीय अब्बास अपने खेतों की ओर निकले थे। रोज़ की तरह खेतों का जायजा लेना और पशुओं के लिए चारा देखना उनकी दिनचर्या थी। लेकिन किसे पता था कि आज का दिन उनकी जिंदगी का आख़िरी दिन होगा। करीब दोपहर के वक्त अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जब गांव के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि अब्बास ज़मीन पर गिर चुके थे उनके शरीर में कोई हरकत नहीं थी। गांव में सन्नाटा पसर गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब्बास न केवल अपने घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, बल्कि गांव में भी उन्हें एक नेक, मेहनती और मिलनसार इंसान के रूप में जाना जाता था।

आज जब आसमान से बिजली गिरी, तो मोहम्मदपुर के आँगन से एक मजबूत छांव भी चली गई 45 वर्षीय अब्बास का साया हमेशा के लिए उनके परिवार से उठ गया। गांव के बुज़ुर्गों की आंखें नम हैं और बच्चे सहमे हुए हैं। बारिश जिसने बाकी लोगों को राहत दी, वही बारिश अब्बास के परिवार के लिए जीवनभर का ग़म बनकर आई। यह हादसा एक बार फिर से यह याद दिलाता है कि प्राकृतिक आपदाएं न केवल मौसम बदलती हैं, बल्कि किसी की जिंदगी भी एक पल में तबाह कर सकती हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा और सहायता दी जाए।

आज गांव का आसमान भले ही भीगा हो, लेकिन मोहम्मदपुर का एक कोना सूना हो गया जहां अब्बास की हँसी कभी गूंजा करती थी।

फाइल फोटो

 

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!