विधायक नादिरा सुल्तान ने अरबाब मेमोरियल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उदघाटन।
उदघाटन मैच अरबाब किंग्स टीम ने 30 रनों से जीता।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद के गंजडुंडवारा ब्लॉक क्षेत्र के गनेशपुर में यूबीएच स्पोर्ट एकेडमी के मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन पटियाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक नादिरा सुल्तान ने फीता काटकर किया। उदघाटन मैच अरबाब किंग बनाम यूवीएच वॉरियर्स क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस अरबाब किंग्स टीम ने जीता और बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 106 रन बनाएं जिसका पीछा करते हुए यूबीएच वॉरियर्स टीम 76 रन पर ऑल आउट हो गई। अरबाब किंग्स ने 30 रन से मैच जीत लिया जिसमें विपिन राठौर ने 31 रन बनाए और 03 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
वहीं इसी दौरान विधायक नादिरा सुल्तान ने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है। खेल हमेशा मेहनत ईमानदारी के साथ खेलना चाहिए और खिलाड़ियों के बीच जोश और अपनापन होना चाहिए खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती देता है। बल्कि अच्छे इंसान बनने की नींव भी रखता है। इस मौके पर सपा नेता विनय कुशवाह, अभय यादव, खलील खान, पुष्पेंद्र कुशवाह, वसीम वाहिद प्रधान, समसुल प्रधान, कय्यूम पूर्व प्रधान, नसीम वाहिद, पूर्व प्रधान, हलीम व जुबेर, बीडीसी मेंबर, सभासद तारिक महमूद, योगेश, पंकज, साकिब, हुसैन, शादाब, चांद बाबू, कॉमेंटेटर अशरफ व रिहान कोच मोहसिन व आमिर कोऑर्डिनेटर असहाब हुसैन, मैनेजर मोहम्मद अतहर व विवेक सिंह काशिफ बाबर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।