Breaking News

लखीमपुर खीरी-: खीरी कोतवाली सदर पुलिस को बड़ी सफलता चोरी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा।

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: खीरी कोतवाली सदर पुलिस को बड़ी सफलता चोरी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा।

अमन नामक शातिर चोर गिरफ्तार, पीतल की जंगाल/पावली बरामद।

पुराना एसपी बंगला खंडहर के पास से हुई गिरफ्तारी,

अमन पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे।

CCTV व मुखबिर की सूचना से पहुंची पुलिस।

एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर चल रहा है अभियान।

कोतवाली सदर पुलिस टीम को मिली कामयाबी।

 

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!