Breaking News

चन्दौली-: जे०पी०एकादश ने लीजेंड टी-20 का खिताब जीता।

जे०पी०एकादश ने लीजेंड टी-20 का खिताब जीता।

उत्तर प्रदेश, चंदौली-: बीपी स्कूल, दुल्हीपुर के मैदान पर खेले गए लीजेंड टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जे०पी० एकादश ने जेनियल प्रोडक्ट्स की टीम को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जेनियल प्रोडक्ट्स की टीम की ओर से विभाष ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 39 गेंदों पर 61 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। विरेंद्र ने भी उपयोगी योगदान देते हुए 25 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। अंतिम ओवरों में शौजब ने तेज़ गति से बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 7 गेंदों पर 15 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल थे। इस प्रकार जेनियल प्रोडक्ट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में कुल 166 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जे०पी० एकादश की टीम ने मैन ऑफ द मैच रवि के शानदार 81 रन, अंकुश के 24 रन, तथा जे०पी० के 18 रनों की उपयोगी पारी की बदौलत 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। मैच के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़: इनामुद्दीन

सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक (फील्डर): सीताराम

टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट): जे०पी०

सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर: शौजब हुसैन

फाइटर ऑफ द टूर्नामेंट: विभाष श्रीवास्तव

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजीव जी एवं श्री गोपाल जी रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।

मैच के अंपायर के रूप में सत्यम और सोनू कुमार ने निष्पक्ष भूमिका निभाई, जबकि रेफरी की भूमिका में श्री गोपाल सेठ उपस्थित रहे। इस रोमांचक टूर्नामेंट ने दर्शकों को भरपूर रोमांच और मनोरंजन प्रदान किया, और खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।

 

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!