उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: कस्बा के सघन तिराहा के दुकानदारों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया।दुकानदारों का आरोप था कि पुलिया निर्माण के दौरान जलनिगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है।जिससे पेयजल की भारी किल्लत हो गई है।भीषण गर्मी में लोगो आठ दिन से पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहे है।दुकानदारो और कस्बावासियों ने जल्द पेयजल आपूर्ति की मांग किया है।
आपको बता दे कि चन्दौली से सैदपुर वाया सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण कर नव निर्माण किया जा रहा है।सकलडीहा कस्बा में भी सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है।सघन तिराहा पर कार्यदाई संस्था पुरानी पुलिया तोड़कर नई पुलिया निर्माण किया जा रहा है।इसी दौरान वहा से गुजर रही जलनिगम की पाइप आठ दिन पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई।जिससे सघन क्षेत्र के दुकानदारो और घरों के साथ ही इटवा गांव में पानी नही पहुच पा रहा है।लोगो का आरोप है कि सैकड़ो दुकानों सहित घरों में पानी का अभाव हो गया। कई बार शिकायत के बाद भी मरम्मत का कार्य नही हुआ।इससे नाराज दुकानदारो और कस्बावासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।कहा जल्द मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल नही किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।प्रदर्शन के दौरान गोलू पाण्डेय,महेंद्र राजभर, डॉ. मनोज,भानू राजभर, श्रवण सहित अन्य लोग रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।