Breaking News

सकलडीहा-: अज्ञात कारणों से गेहूं के बोझ में लगी आग, 2.5 बीघा गेंहू जलकर हुए राख। 

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव में मढ़ाई के लिए रखा 2.5 बीघा का गेंहू सोमवार की दोपहर जलकर राख हो गया।ग्रामीणों ने आग बुझाने का अथक प्रयास किया।लेकिन सफल नही हुए।सूचना पर पहुचा फायर बिग्रेड तब तक गेंहू जल चुका था।पीडित किसान के पास मात्र वही एक साल का जीवकोपार्जन का सहारा था।

पीथापुर गांव निवासी सुनील पाठक गेंहू की कटाई करने के बाद बोझ बनाकर खेत मे एक जगह मढ़ाई के लिए एकत्रित किए हुए थे।तभी दोपहर में अज्ञात कारणों से खेत मे आग लग गया।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।गेंहू का ठूठ जलते -जलते खेत मे रखा सुनील पाठक का 2.5 बीघा का गेंहू का बोझ जलने लगा ग्रामीणो ने आग बुझाने का प्रयास किया।लेकिन तेज हवा के कारण पूरा गेंहू का बोझ जल गया।ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची लेकिन तबतक पूरी गेंहू का बोझ राख हो चुका था।पीड़ित किसान सुनील पाठक ने बताया कि यही एक साल का जिवकोपार्जन का सहारा था।इससे परिवार के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है।

रिपोर्ट-घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!