Breaking News

एटा-: सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इं. नूर मोहम्मद खान ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा समाजवादी पार्टी का संकल्प दिवस।

सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इं. नूर मोहम्मद खान ने किया वृक्षारोपण।

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा समाजवादी पार्टी का संकल्प दिवस।

उत्तर प्रदेश, एटा-: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी आलाकमान के निर्देश पर “पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सपा अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष इं. नूर मोहम्मद खान के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इं. नूर मोहम्मद खान ने अपनी टीम के साथ एटा शहर के कई प्रमुख स्थलों पर पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल सत्ता की राजनीति नहीं करती, बल्कि समाज और प्रकृति की सेवा को भी अपना कर्तव्य मानती है। माननीय अखिलेश यादव जी की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को जन-जन तक पहुँचाना हमारा उद्देश्य है।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर और उनकी देखभाल कर हम आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव फईमुद्दीन वारसी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह एक सतत अभियान होना चाहिए। समाजवादी पार्टी इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर जिला महासचिव अवधेश यादव धुआई, अरविंद यादव, वरिष्ठ सपा नेता किशनलाल बाबूजी, किशनवीर, वीरपाल सिंह गौतम मोहित यादव रिचा यादव जैनुल आब्दीन मुजफ्फर खांन बबलू पठान समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी नेताओं ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि अधिकाधिक वृक्षारोपण कर समाज में पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा।

रिपोर्ट- सादिक उज जमा खान, एटा।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!