बिजली का खंभा गिरने की आशंका जिम्मेदार मौन।
उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: लखीमपुर खीरी हाथीपुर उत्तरी निकट अजमेरी मदरसा के पास का खंभा जो कि एक साल से गिरने की कगार पर है किसी भी दिन तेज हवा में धराशायी हो सकता है। इससे जान माल का बड़ा नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। जिस जगह खंभा है वहां काफी लोगों का आवागमन रहता है और वहीं पास में गंदे पानी का नाला गुजर रहा है। खंभे का निचला हिस्सा जंग लगकर गल गया है जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम लखीमपुर खीरी।