ईद-उल-अजहा को लेकर खीरी पुलिस अलर्ट, कुर्बानी स्थलों का लिया जायजा, बैठकों में की गई अमन-चैन बनाएं रखने की अपील।
उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: ईद-उल-अजहा का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो, इसे लेकर खीरी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। थाना खीरी क्षेत्र में पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक रणनीति तैयार कर ली है। थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार ने क्षेत्र के कुर्बानी स्थलों और मलबा निस्तारण स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रभारी निरीक्षक ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें शासन की गाइडलाइनों की जानकारी दी और पालन करने की अपील की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कुर्बानी का कार्य तयशुदा स्थानों पर ही हो और कोई भी ऐसा कृत्य न हो जिससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो। थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। साथ ही, सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अफवाह फैलने से पहले ही उस पर कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम कुर्बानी स्थलों पर लगातार निगरानी करेगी और मलबा निस्तारण के लिए नगर निकाय से समन्वय किया गया है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुरुवार को एक बार फिर पुलिस चौकी पर प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक कर सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और आमजन से सहयोग की अपील की।
प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने लोगों से अपील की है कि वे ईद-उल-अजहा का पर्व आपसी भाईचारे और कानून व्यवस्था का पालन करते हुए मनाएं, ताकि अमन-चैन बना रहे।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।