अमांपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन।
आपसी भाईचारे के साथ बकरीद का पर्व मनाए जाने के लिए की गई अपील।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की अमांपुर कोतवाली परिसर में बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में त्योहार को लेकर चर्चा की गई। और पुलिस को सहयोग करने की बात कही गई। बैठक के दौरान सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे। जिनसे बकरीद पर शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। सीओ शाहिदा नसरीन ने स्थानीय लोगों से कहा कि पर्व को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मिलकर मनाएं। उन्होंने कहा कि बकरीद को लेकर शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होने मुस्लिम समाज के लोगों से खुले में कुर्बानी न करने का आह्वान किया। बकरीद पर किसी भी प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें। नगर और क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखे। पर्व पर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। थाना प्रभारी सुमित त्रिपाठी ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाओं का विश्वास नही करे। कोई व्यक्ति समस्या उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी, चेयरमैन चांद अली खान, नगर संघचालक राकेश पाराशर, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता, प्रधान सुभाष बाबू, सपा नगर अध्यक्ष शकील खान, मनोज गुप्ता, आकाश गुप्ता सर्राफ, प्रधान भीष्मपाल सिंह, प्रधान राजू वर्मा, दिग्विजय सोलंकी, राहुल जौहरी, अरबाज खान, बबलू यादव सभासद, आचार्य वीरीसिंह शाक्य, कैलाश शाक्य, विकास दादा सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।