Breaking News

फैजगंज बैहटा-: पुलिस मुठभेड़ मे अंर्तजनपदीय ट्रांसफार्मर/तार चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/फैजगंज बैहटा-: अन्तरजनपदीय ट्रांसफार्मर तार चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर आरोपियों को अवैध टाटा-407 (डीसीएम) एवं ट्रांसफार्मर की प्लेटे सहित चोरी करने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है।

बदायूँ ज़िले की फैजगज बैहटा पुलिस टीम और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस की मदद से गिरफ्तारी की थाना क्षेत्र के सिसरका पिपरिया चौराहे पर सलीम पुत्र जान मोहम्मद तथा सत्तार पुत्र नूर मोहम्मद निवासीगण नई बस्ती सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त सलीम पुत्र जान मोहम्मद के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैंग के अन्य सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए । आरोपियो ने उघैती मे ट्रांसफार्मर को फाउंडेशन से गिरा कर काट दिया और ट्रांसफॉर्मर का तेल और बिजली का तार लेकर चोर फरार हो गए जिसके चलते कई दिनों तक क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई थी । पुलिस ने आरोपी सलीम के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किये गए । साथ ही डीसीएम-टाटा 407, ट्रांसफार्मर की प्लेटे, चोरी करने के उपकरण बरामद किए है।

बाइट- एसपी ग्रामीण के०के० सरोज।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!