Breaking News

चंदौली/सैयदराजा-: माँ काली के दर्शन पूजन से होती है मनोकामना पूरी- जवाहर ।

काली माँ का आज होगा भव्य श्रृंगार।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/सैयदराजा-:  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अति प्राचीन काली माता मंदिर (स्टेशन रोड स्थित) पर भव्य श्रृंगार महोत्सव का आयोजन किया गया है। मंदिर के पुजारी जवाहर तिवारी उर्फ लोटन गुरू बतातें हैं कि चैत्र शुक्ल सप्तमी 4 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को होना सुनिश्चित है । चैत्र शुक्ल सप्तमी के दिन माँ का भव्य श्रृंगार का महोत्सव होता है तथा पूजा आरती के बाद श्रद्धालुओं में माता का प्रसाद भक्तगणों में बांटा जाता है । माता का प्रसाद पाकर भक्तगण श्रद्धालु अपने को धन्य समझते हैं । ऐसी मान्यता है कि माता के दरबार में शीश झुकाने से मुरादें अवश्य पूरी होती है । जिससे काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थित होकर पूजा पाठ करते हैं । पुरातन इतिहास में जाएं तो मां काली मंदिर की स्थापना सैकड़ो साल पूर्व की है । मन्दिर जीर्ण-शीर्ण होने के परिणाम स्वरूप करीब 35 वर्ष पूर्व नगर पंचायत के प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ समाजसेवी काशीनाथ मौर्य तथा कई अन्य भक्तगण द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया । मंदिर के ऊपरी हिस्से पर तीन तल का निर्माण कराया गया है । सतह से करीब 75 फीट की ऊंचाई तक जाता है जो नगर को गौरवान्वित करती है । काली मंदिर के पुजारी विद्वान जवाहर पाण्डेर उर्फ लोटन बाबा ने बताया कि यहां मन्नत मांगने पर मुरादें पूरी होती है ऐसी माता का आशीर्वाद है भक्तजनों पर माता बराबर कल्याण एवं सुख शांति भी प्रदान करती है । जिसका परिणाम मनोकामना पूर्ण भी होती है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली-: साइबर ठगी करने वाले चार ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आईवीआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक से एक करोड़ उनतीस लाख की ठगी का खुलासा। 

साइबर ठगी करने वाले चार ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आईवीआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक …

error: Content is protected !!