Breaking News

चंदौली/सैयदराजा-: एक ही परिवार के श्रद्धालुओं से भरी कार खडे ट्रक में घुसी, कार में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल।

प्रयागराज कुंभ से वापस बंगाल जाते समय हुई ट्रक में भिङन्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सैयदराजा-: थाना क्षेत्र के नौबतपुर के समीप नेशनल हाइवे दो पर शुक्रवार की देर रात प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक ट्रक से जा टकराई। जिसमें एक ही परिवार के सभी सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भरती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो की हालत चिन्ताजनक होने से ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक 24 परगना के पश्चिम बंगाल के बोंगा थाना निवासी राजेश सुतर,रिंकी, स्वराज मंडल,चंपा, विप्लव विश्वास,सुमन सरकार,तृषा विश्वास कुल सात लोग एक अर्टिगा कार में सवार होकर प्रयाग महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे कि नौबतपुर के समीप करीब 10-30 बजे रात नेशनल हाइवे दो के एक पेट्रोल पंप के समीप खङी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में सभी सवार दो महिला समेत सात गंभीर रूप से घायल हो गए।

जबर्दस्त टक्कर की आवाज़ होते ही काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुँचें जहाँ चीख पुकार मची हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने तत्काल नेशनल हाइवे के एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार सुमन सरकार व तृषा विश्वास को छोड़कर सभी को गंभीर चोट आई है।

 

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!