Breaking News

चन्दौली/धानापुर-: आग लगने गृहस्थी जली, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

उत्तर प्रदेश,‌ चन्दौली/धानापुर-: थाना क्षेत्र के अमादपुर (तीनमोकरम) निवासी अमरनाथ गोंड पुत्र स्व. लक्ष्मी गोंड के घर शुक्रवार के सुबह लगभग 10 बजे शॉर्ट शर्किट से आग लग गई। आग लगने से रिहायशी मड़ई में रखा बेड, बिस्तर, राशन और एक पशु जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि अमादपुर (तीनमोकरम) गांव के अमरनाथ गोंड सुबह 10 बजे पड़ोसी के यहां कुछ काम से गए थे। इसी बीच बिजली आई और उनके घर में दो तार धू धू कर जलने लगा जब तक लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। शोर गुल करने पर आस पास के लोग जुटे और बड़ी मशक्कत से मड़ई में बांधे तीन पशुओं को बाहर निकाला, परन्तु एक पशु, बेड, बिस्तर और राशन जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी के अनुसार लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मीयों ने घटना का मौका मुआयना किया। परिवार खुला आसमान में रहने के लिए मजबूर है। समाजसेवी गब्बर सिंह, मनीष सिंह, सुभाष, आशुतोष मिश्रा सहित अन्य ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: हिस्ट्रीशीटर बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!