Breaking News

चन्दौली/चकिया-: मनबढ़ों ने पलटा ठेला दुकानदार को मारपीट कर किया घायल पीड़ित ने दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी।

 

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चकिया-: नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 7 निर्भय दास में अंडा रोल का ठेला लगाने वाले दुकानदार को आधा दर्जन से अधिक संख्या में आए मनबढोने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया साथ ही साथ ठेले को पलट दिया इसके बाद पीड़ित ने स्थानी थाने में तहरीर देखकर हमलावरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है जानकारी के अनुसार अजय कुमार मोर्य पुत्र भगवत मौर्य उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम दिरहूँ नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 7 निर्भय दास में अंडा रोल का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं इसी दौरान लगभग आठ की संख्या में आए हुए युवकों ने दुकानदार से अंडा मांगा तथा बिना पैसे दिए जाने लगे जिसका विरोध करने पर दुकानदार को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया तथा अंडा रोल का ठेला भी पलट दिया और चले गए।

इसके बाद भूख्त भोगी ने चकिया थाने में पहुंचकर तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि नशे में धुत आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आए युवकों ने पैसा मांगने पर उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया इसके बाद उसे सर में भी चोट लग गई इसके बाद उसने चकिया थाने पहुंचकर घटना के संबंध में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!