40 साल पुराना बंद रास्ता राजस्व टीम एवं पुलिस बल की मौजूदगी में खुलवाया।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान तहसील के जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नैनोल बागवाला के आबादी क्षेत्र में लगभग 40 वर्षों से रास्ता बंद था। जिसकी शिकायत तहसील प्रशासन से ग्रामीण लगातार कर रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर नायब तहसीलदार अनंग राज के नेतृत्व में राजस्व टीम एवं पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से 40 साल पुराना बंद रास्ता खुलवाया। इस मौक़े पर सतीश शर्मा राजस्व निरीक्षक, मंजुल राजस्व निरीक्षक, आदित्य लेखपाल, अच्छे लाल लेखपाल एवं थाना जरीफनगर पुलिस मौजूद रही।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।