कछला गंगा स्नान करते समय राजस्थान के किशोर की गंगा में डूबकर हुई मौत।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/कछला-: राजस्थान के थाना कटूमर क्षेत्र के सोक गांव का रहने वाला 16 वर्षीय करन पुत्र अशोक सैनी अपने 8 रिश्तेदारो के साथ गुरुवार की सुबह बदायूं जिले के थाना उझानी क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट पर ट्रेन द्वारा गंगा स्नान करने आया था। जब वह गंगा स्नान कर रहे थे तभी गंगा स्नान करते समय ग्यारह बजे के लगभग करन गहरे पानी में चला गया और गंगा में डूब गया।
करन को गंगा में डूबते देख साथ नहा रहे लोगों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार की आवाज सुन घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और गंगा में डूबे करन को गंगा से बाहर निकाला। गंगा में डूबे युवक को पीआरवी 1286 उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।