Breaking News

बदायूं-: दिल्ली पुलिस ने 236 ग्राम हेरोइन तस्करी के आरोप में पूर्व मंत्री के बेटे एव ज़िला पंचायत सदस्य पति सहित दो लोगो को किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जनपद में दिल्ली नारकोटिक्स टीम ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय गेंदन लाल मौर्य के बेटे शिवदयाल और उनके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिल्ली में कोकीन के साथ पकड़े गए एक युवक और युवती की निशानदेही पर की गई है।

बीती रात दिल्ली नारकोटिक्स टीम कोतवाली बिसौली पहुंची जांच में सामने आया कि दिल्ली में पकड़े गए आरोपियों ने कोकीन शिवदयाल और उसके साथी से खरीदी थी। इस मामले में दिल्ली के नारकोटिक्स थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह के अनुसार दोनों आरोपियों को दिल्ली ले जाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों लोगों को बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मदनजुड़ी और अतरपुरा गांव से गिरफ्तार किया है। इधर दिल्ली पुलिस नें बताया की दिल्ली के प्रेमनगर थानें मे हेरोइन के साथ 2 लोगों पर मुक़दमा दर्ज कर कोर्ट मे पेश किया गया। कोर्ट में दोनों आरोपियों नें कबूला की हमने यह हेरोइन बदायूँ जिले के 2 लोगोँ से खरीदी हैं। गिरफ्तार किए गए शिवदयाल के पिता गेंदनलाल मौर्य बहुजन समाज पार्टी की सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष थे और उन्हें मंत्री का दर्जा प्राप्त था। जिनका कोरोना काल में निधन हो चुका है। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है, जहां आरोपियों के परिवार और उनके रिश्ते पर सवाल उठ रहे हैं।

 

ब्यूरो रिपोर्ट- मोहित यादव, राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।

प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात। …

error: Content is protected !!