बेटे और बहू के अत्याचार से परेशान थे बुजुर्ग दंपत्ति।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद में पुलिस का बड़ा ही सराहनीय कार्य देखने को मिला है। जहां पुलिस ने एक बुजुर्ग दंपति की जान बचाई है। पुलिस के अनुसार पीड़ित दंपति अपनी बेटा बहु के अत्याचार से परेशान होकर हरिपदी गंगा में कूद कर जान देने के लिए पहुंच गए थे। तभी अचानक मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को समझा बुझाकर कोतवाली ले आई। जहां उनको हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया है।
आपको बता दें कि ये पूरा मामला कासगंज जनपद की कोतवाली सोरों क्षेत्र के हरिपदी गंगा घाट का है। जहां जनपद एटा के थाना सकीट क्षेत्र के चुनीपुर निवासी पति पत्नी अपने बेटे बहु से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए पहुंचे थे। बताया जाता है कि जगदीश और उसकी पत्नी विशुना देवी को उसके कलयुगी बेटे ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसकी वजह से दंपति परेशान गया। क्यों कि उनके बहु बेटे लगातार परेशान कर रहे थे। इसलिए उन्होंने अपनी जिंदगी से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली और गांव से सोरों जी पहुंच गए। जहां सोरों जी के हरिपदी गंगा में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले थे। तभी वहां पर घूम रही पुलिस को मामला संधिग्ध महसूस हुआ तो उन्होंने तत्काल दम्पत्ति से पूछताछ की। तो पति पत्नी ने रो रोकर बताया कि उनका बेटा रवि और उसकी पत्नी सूरती देवी उनको खाना पीना नहीं देती है और उनके साथ मारपीट करते है लगातार प्रताड़ित करते है। फिलहाल सोरों कोतवाली पुलिस ने पति पत्नी को कोतवाली लाकर समझाया बुझाया और हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया है। एटा पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया और उनके सुपर्द कर दिया गया है।
बाइट – पीड़ित दंपति।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।