Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: मोलनापुर में राशन वितरण में घटतौली का आरोप, विरोध करने पर कार्ड धारक को पीटा, ग्रामीणो ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर किया प्रदर्शन, डीएम को दिया शिकायती पत्र।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: तहसील गेट पर चहनिया विकास खण्ड के मोलनापुर गांव दर्जनो लोगों ने प्रदर्शन किया।इनका आरोप था कि गांव का कोटेदार 20 किलोग्राम राशन की जगह 10 किलोग्राम राशन दे रहा है।और जब इसका विरोध किया गया।तो कोटेदार और उसके परिजन मिलकर कार्डधारक की पिटाई भी कर दिए।इनलोगो ने प्रदर्शन के बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए नवागत डीएम चन्द्र मोहन गर्ग को शिकायती पत्र भी सौंपा डीएम ने दो दिन में जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।

मोलनापुर गांव के लोगो का आरोप था कि प्रधान चार यूनिट पर मिलने वाले 20 किलोग्राम राशन की जगह ईंट और पत्थर तौलकर ईपास मशीन से राशन खारिज करा लेता है।उसके बाद 10 किलोग्राम ही राशन देता है।जब इसका विरोध किया गया तो कोटेदार और उसके परिजनों ने मिलकर कार्डधारक को पीटा।इसकी शिकायत करने जब कार्डधारक बलुआ थाना पहुचा तो थानाध्यक्ष ने 18 वर्ष से उम्र कम होने के बाद भी पीड़ित को ही थाने में बैठा लिया।लेकिन आजतक आरोपी कोटेदार को गिरफ्तार तक नही किया गया।इससे मनबढ़ कोटेदार आएदिन कार्डधारकों के साथ बदसलूकी और घटतौली करता है।इसकी शिकायत आपूर्ति विभाग सहित अन्य अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।नाराज ग्रामीणो ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुचकर प्रदर्शन किया और डीएम को शिकायती पत्र सौंपा।प्रदर्शन करने वालो में अनिल,सोनू, जितेन्द्र,रामदुलारी,महेश,रमेश यादव, कन्हैया,अवनीश,मुलायम यादव सहित दर्जनों लोग रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!