Breaking News

चन्दौली/चहनियाँ-: चहनियां खंडवारी महिला महाविद्यालय में संस्थापक प्रबंधक स्व.भगवंती देवी के मुर्ति पर श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित करते संस्थापक प्रबंधक डा०राजेन्द्र प्रताप सिंह।

स्वर्गीय भगवन्ती देवी की मनाई गईं चौथी पुण्यतिथि।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियाँ-: चहनियाँ कस्बा स्थित मां खंडवारी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को सेवड़ी ग्राम सभा की पूर्व प्रधान और मां खंडवारी महिला महाविद्यालय की संस्थापक प्रबंधक स्व० भगवंती देवी की चौथी पुण्य-तिथि समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । मां खंडवारी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक प्रबंधक और वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा० राजेन्द्र सिंह ने कालेज परिसर में भगवंती देवी के मुर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित व श्रद्धांजलि अर्पित किया। महाविद्यालय व इंटर कालेज कि छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, प्रस्तुत की।इस अवसर पर संस्थापक प्रबंधक डा० राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि एक घर की साधारण महिला स्व.भगवंती देवी की सोच ने बच्चियों के शिक्षा के लिए महिला महाविद्यालय का स्थापना करवा कर महिलाओं को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का कार्य किया। उनकी सोच ,दिखाये गये रास्ते और संस्कारों को हमेशा साथ लेकर चल रहे है । मां की ममता और मार्गदर्शन बहुत ही संस्कारवान होता है।प्रथम शिक्षक और गुरु मां होती है । उनसे हमे बहुत कुछ सिखने का प्रेरणा मिली है । प्रधानमंत्री ने 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया। आज़ हमारी बेटीयां देश विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया रही है। ये उनकी सोच थी । ताकि बच्चे शिक्षा ग्रहण कर मजबूती के साथ दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दे सकें।

इस दौरान प्रबंधक निदेशक डा० आशुतोष कुमार सिंह,निदेशक अवनीश सिंह,नशा निवारण केंद्र चहनियां परियोजना निदेशक जितेंद्र प्रताप सिंह,डायट सारनाथ प्रवक्ता अरबिंद कुमार सिंह,सच्चिदानन्द सिंह, डा. अश्विनी श्रीवास्तव, डा.नवनीत तिवारी,डा.अजय सिंह,अजीत सिंह, अमरजीत यादव, लवकुश पांडेय,डा. राधा कान्त पाठक,डा. विनोद श्रीवास्तव,सुनील सिंह,अवनीश गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: एक मुश्त समाधान योजना 2024 -25 के तहत 31 जुलाई 2025 तक एक साथ बिल जमा करने पर मिलेगी ब्याज में छूट।

एक मुश्त समाधान योजना 2024 -25 के तहत 31 जुलाई 2025 तक एक साथ बिल …

error: Content is protected !!