Breaking News

चन्दौली/चकिया-: जन संघर्ष समिति के द्वारा नगर मे टैक्स बढोतरी के खिलाफ चेयरमैन व और ईओ के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चकिया-: नगर में टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ जन संघर्ष समिति के द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के 30 वें दिन धरना स्थल पर नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। यज्ञ के दौरान जन संघर्ष समिति के लोगों का कहना था की कम से कम इसी बहाने नगर पंचायत के जिम्मेदारों की बुद्धि खुल जाए और नगर में बगैर पानी दिए, लिए जा रहे टैक्स को वापस लेने की घोषणा हो जाए। बता दें की जन संघर्ष समिति बीते दिनों नगर पंचायत के खिलाफ प्रतीकात्मक रूप से सोए हुए नगर पंचायत और भैंस के आगे बीन बजा कर प्रदर्शन कर चुका है। जबकी आज धरने के 30 वें दिन बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।इस मौके पर जन संघर्ष समिति के लोगों ने कहा की जब तक नगर पंचायत बगैर पानी दिए टैक्स की वसुली नहीं रोकता है तब तक हम लोगों का धरना चलता रहेगा। आज के अनिश्चितकालीन धरने में लालचन्द्र सिंह एड०,विनोद सिंह गणित,मोहन चौहान, वशिष्ठ मौर्य एड०,राकेश मोदनवाल,सुभाष खरवार, पुनवासी गुप्ता, शिवमूरत,भरत बिंद,सूरज,जय दूबे,अमीना खातुन,शारदा देवी,रीमा देवी, लीलावती,कमली,पूनम,गीता,रजवन्ती,जोखना देवी,श्यामा देवी, उर्मिला,चेतना देवी,मीरा देवी, शकुंतला देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!