Breaking News

वाराणसी-: वाराणसी में सनसनीखेज हत्याकांड: MSC छात्रा की गला रेतकर निर्मम हत्या, ढाबे में कंबल में लिपटा मिला शव।

वाराणसी में सनसनीखेज हत्याकांड: MSC छात्रा की गला रेतकर निर्मम हत्या, ढाबे में कंबल में लिपटा मिला शव।

उत्तर प्रदेश, वाराणसी-: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मेहंदीगंज मिर्जामुराद निवासी 22 वर्षीय MSC छात्रा अल्का बिंद की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव एक स्थानीय ढाबे के कमरे में कंबल में लिपटा हुआ मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि परिजनों ने ढाबा संचालक और छात्रा के कुछ दोस्तों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

सुबह कॉलेज गई, फिर लापता।

अल्का बिंद, जो रूपापुर के डिग्री कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही थी, बुधवार सुबह 8 बजे ऑटो से कॉलेज के लिए निकली थी। सामान्यत: वह दोपहर 2 बजे तक घर लौट आती थी, लेकिन उस दिन ऐसा नहीं हुआ। चिंतित परिजनों ने जब उसका मोबाइल फोन मिलाया तो वह स्विच ऑफ मिला। अनहोनी की आशंका से परिजनों ने तलाश शुरू की और स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

ढाबे में मिली लाश, गले पर गहरे जख्म।

देर शाम कॉलेज से महज 500 मीटर दूर विधान ढाबा परिसर में पुलिस को एक कमरे में अल्का का शव मिला। शव कंबल में लिपटा था और गले पर धारदार हथियार से रेतने के गहरे निशान थे। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए, जबकि ACP राजातालाब और DCP ने घटनास्थल का जायजा लिया।

परिजनों का आरोप, पुलिस की जांच तेज।

अल्का के भाई अंजनी बिंद ने बताया, “मेरी बहन सुबह कॉलेज गई थी, लेकिन दोपहर तक नहीं लौटी। फोन बंद होने पर हमने पुलिस को सूचित किया। बाद में पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई।” परिजनों ने ढाबा संचालक और अल्का के कुछ दोस्तों पर हत्या का शक जताया है।

ADCP वैभव बांगर ने बताया, “शव पर चोट के निशान मिले हैं, लेकिन हत्या या आत्महत्या की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी। हम आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं और छात्रा के करीबियों से पूछताछ कर रहे हैं। यह भी जांचा जा रहा है कि वह ढाबे पर अकेले आई थी या किसी के साथ।”

इलाके में दहशत, सवालों के घेरे में सुरक्षा।

इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। कॉलेज के इतने नजदीक और दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

आगे की जांच में क्या खुलेगा राज?

क्या यह सुनियोजित हत्या थी या कोई और रहस्य? पुलिस की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस सनसनीखेज मामले की परतें खुलने की उम्मीद है। फिलहाल, वाराणसी पुलिस हर संभव कोण से मामले की तह तक जाने में जुटी है।

 

रिपोर्ट- ओमप्रकाश सिंह, वाराणसी संवाददाता।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।

प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात। …

error: Content is protected !!