Breaking News

शाहजहांपुर-: प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने दून इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक।

वृक्षारोपण के साथ साथ यातायात जागरूकता का पढ़ाया पाठ। 

प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने दून इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक।

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: प्रभारी यातायात ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि शहीदों की नगरी में जन-जागरण के माध्यम से ही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगायी जा सकती है साथ ही आमजन से भी अपील की है-

1- दोपहिया वाहन पर हेल्मेट धारण करें तथा चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।

2- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। 

3- ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीडिंग व स्टंट न करें।

4- नशे की हालत मे वाहन न चलाएं।

5- दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय से हाॅस्पिटल पहुंचाकर गुड सैमेरिटन बने।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्रा ने की छात्र छात्राओं को संबोधित किया अपर जिलाधिकारी से छात्रों ने अपने करियर संबंधी सवाल भी पूछे जिनके जवाब पाकर उनके चेहरों पर खुशी भी झलक ।कार्यक्रम का संचालन अजय मीरा पाण्डेय जी ने किया। कार्यक्रम में दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक, संभ्रांत व्यक्तियों,प्रधानाचार्य व छात्र छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक गण भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चंदौली/चहनियाँ-: गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि, तटवर्ती किसान चिंतित, हर साल आती है बाढ़, किंतु आज तक नहीं हुआ मुक्कमल रोकथाम।

गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि, तटवर्ती किसान चिंतित। हर साल आती है बाढ़, …

error: Content is protected !!