Breaking News

शाहजहांपुर-: शिक्षक होंगे निलंबित, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की होगी सेवा समाप्त: डीएम।

शिक्षक होंगे निलंबित, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की होगी सेवा समाप्त: डीएम।

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सफाई कर्मियों पर बड़ी कार्यवाही, जनहित के मामलों में अब लापरवाही नहीं चलेगी, डीएम

शिथिल व्यवस्था पर जिलाधिकारी का सख्त रुख – शिक्षकों, आंगनबाड़ी व सफाई कर्मियों पर होगी कठोर कार्रवाई।

नोडल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षक होंगे निलंबित, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की होगी सेवा समाप्त तथा अपने स्थान पर किसी अन्य से काम करवाने वाले सफाई कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर भेजा जाएगा जेल।

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उन निरीक्षणों की रिपोर्ट पर आधारित थी, जो हाल ही में जन चौपाल के अंतर्गत नियुक्त 64 नोडल अधिकारियों द्वारा न्याय पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सफाई व्यवस्था को लेकर किए गए थे।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से एक एक कर उनकी रिपोर्ट की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जांच रिपोर्टें तथ्यों सहित विस्तृत रूप में उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित से जुड़े विभागों में यदि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने चेतावनी दी कि जिन विद्यालयों में नियमित शिक्षक उपस्थित नहीं हो रहे हैं और उनके स्थान पर अन्य व्यक्तियों से पठन-पाठन कराया जा रहा है, वहां संबंधित शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया जाए। इसी तरह, जो आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से बंद रहते हैं, उन केंद्रों की कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाए।

स्वच्छता व्यवस्था में शिथिलता पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जो सफाई कर्मचारी स्वयं कार्य न कर किसी और से सफाई करवा रहे हैं, उन कर्मचारियों और सफाई कराने वालों — दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए। डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि सफाई कर्मचारियों के लिए स्पष्ट समय-सारणी तय की जाए और ग्राम स्तर पर सफाई का रोस्टर तैयार कर उसी के अनुसार कार्य सुनिश्चित कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह निरीक्षण प्रणाली अब सतत रूप से जारी रहेगी और प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि “जनसेवा में लापरवाही करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।”

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चंदौली/चहनियाँ-: गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि, तटवर्ती किसान चिंतित, हर साल आती है बाढ़, किंतु आज तक नहीं हुआ मुक्कमल रोकथाम।

गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि, तटवर्ती किसान चिंतित। हर साल आती है बाढ़, …

error: Content is protected !!