Breaking News

शाहजहांपुर-: सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में अरविंद सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार पुलिस के नेतृत्व में पुलिस तुम ने तीन मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

उप निरीक्षक दिलशाद खां, उप निरीक्षक सुरज सिंह आदि पुलिस टीम ने हरिओम शुक्ला निo मोहल्ला सदर बाजार को हाकी क्लब ग्राउंड के सामने खंडहर बिल्डिंग के पास से किया गिरफ्तार, एक आईफोन, दो redmi सहित तीन मोबाइल किए बरामद।

अरविंद सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार ने बताया कि विशाल पाल की दुकान विशाल मेकओवर सैलून से 2 जुलाई को एक IPhoen और एक Redmi का मोबाइल चोरी होनी सूचना दर्ज कराई है थी, पुलिस तुम ने हरिओम शुक्ला गिरफ्तार कर, एक IPhoen और दो Redmi के मोबाइल बरामद किए है अभियुक्त शातिर अपराधी है,पूर्व में चोरी व आर्म्स एक्ट के मुकदमों में जेल जा चुका है।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: एडीएम और एसडीएम ने सुनी तहसील समाधान दिवस में शिकायतें, 27 में से 5 का हुआ निस्तारण।

एडीएम और एसडीएम ने सुनी तहसील समाधान दिवस में शिकायतें, 27 में से 5 का …

error: Content is protected !!