Breaking News

शाहजहांपुर-: वित्त मंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का किया शुभारंभ।  

वित्त मंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का किया शुभारंभ।  

अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और उसकी देखभाल करें, मंत्री।

पौधे रोपित करने के साथ-साथ देखभाल भी जरूरी, महापौर।

उत्तर प्रदेश, ‎शाहजहांपुर-: यूपी के शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने न्यू सिटी ककरा क्षेत्र में 1 से 7 जुलाई तक चल रहे वन महोत्सव के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने पीपल, बरगद,नीम एवं पाकड़ जैसे छायादार और पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यंत उपयोगी हरिशंकरी पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।

‎कार्यक्रम में सांसद अरुण कुमार सागर, महापौर अर्चना वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं नगर निगम के पार्षदगणों ने भी “एक पेड़ माँ के नाम” 2.0 अभियान के अंतर्गत एक एक वृक्ष लगाया।

‎नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि, कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश मौर्य, कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित, स्वच्छता प्रभारी अल्पना श्रीवास्तव व जन-प्रतिनिधियों, वन विभाग से प्रभागीय वनाधिकारी तथा नगर निगम से संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, महाप्रबंधक जल, अधिशासी अभियंता निर्माण,सहायक अभियंता जल व अन्य अधिकारियों द्वारा ककरा क्षेत्र के ई-चार्जिंग बस स्टेशन से मियावाकी शपार्क तक निर्माणाधीन सड़क के दोनों ओर ‘नीम कॉरिडोर’ के रूप में वृक्षारोपण किया गया।

इस दौरान 80 नीम के पौधों को ट्री गार्ड सहित रोपित किया गया, जिससे न केवल इस क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी बल्कि वायु गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

‎मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर निगम द्वारा समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण के किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि वृक्षारोपण केवल औपचारिक कार्यक्रम न रहकर प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बननी चाहिए। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखरेख सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।

महापौर अर्चना वर्मा ने भी कहा कि हर पौधे को रोपित करने के साथ-साथ उसकी देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए, तभी यह अभियान सफल होगा।

‎इसके अतिरिक्त, नगर निगम द्वारा बरेली मोड़ स्थित आवास विकास कॉलोनी के विभिन्न पार्कों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री, सांसद, विधान परिषद सदस्य सुधीर कुमार गुप्ता एवं संबंधित क्षेत्र के पार्षदों द्वारा पौधारोपण किया गया।

‎इस पूरे अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, पर्यावरण प्रेमियों एवं निगम अधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: एडीएम और एसडीएम ने सुनी तहसील समाधान दिवस में शिकायतें, 27 में से 5 का हुआ निस्तारण।

एडीएम और एसडीएम ने सुनी तहसील समाधान दिवस में शिकायतें, 27 में से 5 का …

error: Content is protected !!