Breaking News

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन समेत पूरे जनपद में आज ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत और सादगी के साथ अदा की गई।

ब्रेकिंग।

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन समेत पूरे जनपद में आज ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत और सादगी के साथ अदा की गई।

ईदगाह और मस्जिदों में हजारों की संख्या में पहुंचे नमाजी।

नमाज में मांगी गई देश की सलामती, अमन और भाईचारे की दुआ

नमाज के बाद शुरू हुआ कुर्बानी का सिलसिला, त्योहार का माहौल बना खुशनुमा।

सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतज़ाम प्रशासन मुस्तैद

खीरी टाउन में अपर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार गौतम,क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी,सदर एसडीएम अश्वनी सिंह,थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय व

खीरी नगर पंचायत प्रशासनिक अमला भी रहा तैनात।

हर जगह दिखा सौहार्द का माहौल।

पुलिस-प्रशासन की सतर्कता से शांति और व्यवस्था रही कायम।

 

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!