Breaking News

कासगंज-: कासगंज जनपद में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का त्यौहार, नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने दोनों हाथ उठाकर अल्लाह से मुल्क के अमन चैन के लिए मांगी दुआ।

कासगंज जनपद में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का त्यौहार।

नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने दोनों हाथ उठाकर अल्लाह से मुल्क के अमन चैन के लिए मांगी दुआ।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: आज पूरे देश के साथ-साथ कासगंज जनपद में भी ईद-उल-अजहा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक तरीके के साथ मनाया जा रहा है जनपद की 105 ईदगाहों और मस्जिदों में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने अल्लाह ताला के दर पर शीश झुकाकर देश-दुनिया में अमन-चैन, शांति और खुशहाली की विशेष दुआएं मांगी।

आपको बता दें कि कासगंज जनपद में 64 ईदगाहों और 41 मस्जिदों सहित कुल 105 जगहों पर आज ईद- उल-अजहा की नमाज सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई और ईद-उल-अजहा त्यौहार के दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामत किए गए और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई। वहीं डीएम मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा ने नमाज स्थलों का मुआयना किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने वाले नमाजियों से अपील की। वहीं कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा में सहावर रोड ईदगाह पर एडीएम राकेश कुमार पटेल और एएसपी राजेश भारती पहुंचे जहां उन्होंने ईद-उल-अजहा की नमाज को लेकर मौका मुआयना किया।

वहीं इस दौरान सहावर रोड ईदगाह पर एसडीएम पटियाली प्रदीप कुमार विमल, सीओ संतोष कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के साथ भारी पुलिस पीएसी बल भी तैनात रहा। वहीं नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। यह नजारा जनपद के हर कस्बे और हर गली और मोहल्ले में देखने को मिला। जहां लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर एक-दूसरे को बधाई देने पहुंचे। घरों में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन बनाए गए। जिनकी खुशबू से पूरा वातावरण महक उठा। इस मौके पर घर-घर में बकरों की कुर्बानी भी दी जा रही है।

बाइट- राकेश कुमार पटेल, एडीएम, कासगंज।

 

बाइट – राजेश भारती, एएसपी, कासगंज।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!