उत्तर प्रदेश, कासगंज-: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिला संयोजक नियुक्त होने के उपरांत विकास सिंह ने अपने अन्य सह सयोंजकों के साथ आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित लेख अधिकारी कासगंज से भेंट की और अपना नियुक्ति पत्र सौंप कर शिक्षकों की चयन वेतन मान की समस्या, विद्यालय पेयरिंग, वेतन असमानता एवं अन्य समस्याओं के संदर्भ में बात चीत की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित लेखा अधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी शिक्षकों के नाम वेतनमान पोर्टल पर आते ही जुलाई माह के वेतन में चयन वेतनमान लगा दिया जाएगा, वेतन असमानता के संदर्भ में बिल बाबू से संदर्भ लिया जाएगा। भेँट करने वालों में विकास सिंह, ललित कुमार पंकज, जिला संयोजक विकास सिंह, अंकित उपाध्याय, चंद्रगुप्त, दीपक शर्मा, अंशुल गुप्ता, अनुज प्रताप सिंह, प्रवीन कुमार, पुष्पेंद्र राठौर, विकास कुमार, शरद यादव, विपनेस कुमार, सूरज कुमार, सुनील कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।