Breaking News

कासगंज-: पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान ने अंबेडकर जयंती पर किया माल्यार्पण, शोभायात्रा निकालकर लोगों से बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का किया आह्वान।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद की तहसील पटियाली क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। शोभायात्रा के माध्यम से अंबेडकर के विचारों और संदेशों का जन-जन तक प्रचार किया गया।

वही इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं पटियाली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक नादिरा सुल्तान ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने समाज में समानता, शिक्षा और न्याय की स्थापना के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रासंगिक है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर एक समतामूलक समाज का निर्माण करना चाहिए।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष मुनेंद्र शाक्य, प्रदेश सचिव डॉ. प्रेम सिंह, जिला सचिव पुष्पेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रांजल यादव, रोहितास यादव, रोहित शाक्य, निर्दोष तिवारी सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहेब की जीवनी, उनके विचारों और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को जागरूक किया।

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!