Breaking News

कासगंज-: डीएम और एसपी ने कावड़ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा।

डीएम और एसपी ने कावड़ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद कासगंज में आगामी कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार तैयारी में जुट हुआ है। इस लिए डीएम और एसपी भी लगातार कावड़ यात्रा रूट और गंगा घाट पर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। इसी क्रम में डीएम मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा ने कावड़ यात्रा रूट और लहरा गंगा घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी विभागों के अधिकारियों को चेताते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दरअसल जनपद कासगंज में आगामी 10 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है। गुरु पूर्णिमा से कावड़ यात्रा शुरू होगी। इस लिए कासगंज डीएम मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा अपने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ सोरों जी के लहरा गंगा घाट पर पहुंची। जहां उन्होंने सबसे पहले गंगा में बढ़ रहे जल स्तर को देखा और उसके बाद कावड़ियों के लिए किए गए बंदोबस्त का जायजा लिया। डीएम मेधा रूपम ने नगर पालिका, विद्युत विभाग को फटकार लगाते हुए अधूरे पड़े कामों को जल्द पूरे करने के निर्देश दिए गए। डीएम मेधा रूपम के मुताबिक आगामी कावड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारी चल रही है। कावड़ यात्रा रूट पर मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। कावड़ यात्रा में पड़ने वाले सभी विद्युत पोलो को प्लास्टिक से कवर कराया जा रहा है। पूरे कबाड़ यात्रा मार्ग पर पानी, विद्युत, यातायात व्यस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए गए है। गंगा घाट पर कावड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय, गंगा में बेरीकेट्स, सुरक्षा की दृष्टि से एक फ्लड यूनिट तैनात की गई है। जिससे किसी भी कबाड़ियों को कोई समस्या न हो।

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।

प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात। …

error: Content is protected !!