कासगंज बिग ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: एंटीकरप्शन की टीम ने लेखपाल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार,
भ्रष्ट लेखपाल खेतों की नाप तोल करने के लिए किसानों से कर रहे अवैध वसूली,
पीड़ित किसान ने एंटीकरप्शन टीम से की थी शिकायत,
शिकायत के आधार पर एंटीकरप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा,
सदर तहसील क्षेत्र के पचलाना सिरावली ग्राम पंचायत पर तैनात था भ्रष्ट लेखपाल वीरेंद्र सिंह,
सिरावली के रवि रंजन पाठक से खेत की नपत के एवज में मागे थे 30 हजार रुपए,
मुकदमा लिखाने के लिए टीम सोरों कोतवाली लेकर पहुंची,
सोरों कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से किया गिरफ्तार।
बाइट- सौरभ पाठक, पीड़ित किसान।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी,जिला संवाददाता कासगंज।