Breaking News

चन्दौली-: मां-बेटे की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी नौकर चन्दौली में गिरफ्तार।

मां-बेटे की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी नौकर चन्दौली में गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, चंदौली-: दिल्ली के दक्षिणी इलाके लाजपत नगर-1 में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। एक ही घर में 42 वर्षीय महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान रुचिका और उनके बेटे कृष के रूप में हुई है। हत्या के समय महिला का पति कुलदीप घर पर मौजूद नहीं था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि घर में काम करने वाले नौकर मुकेश पासवान ने ही दिया। जिसे चन्दौली के डीडीयू जक्शन से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या के बाद मुकेश मौके से फरार हो गया था, लेकिन दिल्ली पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते उसे उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।

मुकेश को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पूर्व में मुगलसराय स्टेशन) से पकड़ा गया, जहां वह ट्रेन से फरार होने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तारी की कार्रवाई दिल्ली पुलिस की सूचना पर चंदौली की मुगलसराय कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने की।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद या आपसी तनातनी का मामला सामने आ रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस बर्बर हत्याकांड ने पूरे लाजपत नगर इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।

प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात। …

error: Content is protected !!