उत्तर प्रदेश, चन्दौली/तारा जीवनपुर-: स्कूल चलो अभियान के तहत शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय कोरी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर पूरे गांव का भ्रमण कर अभिभावकों को अपने बच्चों के नामांकन कराने के लिए जागरूक करने का काम किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव ने रवाना किया।
कंपोजिट विद्यालय कोरी से नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रैली निकालकर दलित बस्ती ,यादव बस्ती, पासवान बस्ती होते हुए कैली -चंदौली मार्ग पर मस्जिद के पास मुस्लिम बस्ती होते हुए विद्यालय पर पहुंचकर रैली समाप्त की गई। इस दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालय में करने के प्रति जागरूक करने का काम किया गया। कोई बच्चा छूटे ना पढ़ाई का डोर टूटे ना, सब बढ़ो सब पढ़ो, शिक्षा ही विकास की जननी है, आदि लिखी तख्तियां भी नन्हे मुन्ने बच्चे लेकर चल रहे थे। इस दौरान ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव ने जागरुक करते हुए बताया कि सरकारी विद्यालय में बच्चों को मुक्त किताबें,जूता, मोजा, बैग के अलावा मध्यान भोजन,फल और दूध सहित तमाम सुविधा उपलब्ध कराकर गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। अभिभावकों को सिर्फ जागरूक होकर अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालय में कराने की जरूरत है। शिक्षा ही विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण, लल्लन मौर्य सहित समस्त अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।