Breaking News

चंदौली/सैयदराजा-: आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। 

भव्य कलश यात्रा में उमङे नर नारी,झाॅकी देख भक्तिमय हुआ नगर।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/सैयदराजा-: नगर सैयदराजा में स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर से भव्य कलश यात्रा को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ऊर्फ बाढू जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया । जो गायत्री शक्तिपीठ मंदिर जमानियाॅ मोड़ से प्रारंभ होकर ककरहीं,मनराजपुर, दुधारी पुलिया,माँ कामाख्या मंदिर, दक्षिणी बाजार होते हुए जी0टी0रोड होते हुए रामलीला मैदान (शिवानगर) स्थित माॅ गायत्री ज्ञान मंदिर पर समापन हुआ।

कलश यात्रा में आसपास के दर्जनों गांव तथा नगर की सैकड़ों महिलाएं सर पर कलश रखकर सम्मिलित हुई। भक्तगण हाथ में समाज सुधारक बैनर, पोस्टर तथा झंडा लेकर यात्रा में चल रहे थे । कलश यात्रा में सैकङो की संख्या में गायत्री परिवार से जुड़े भक्तगण सम्मिलित हुए।

इस दौरान भव्य झाॅकी आकर्षण की केन्द्र बनी रही। जिसे देखकर नागरिकों को भाव विभोर कर दिया। यात्रा के दौरान डा0राम जनम मौर्या,जितेंद्र जायसवाल, सुशील कुमार शर्मा, अनिल मद्धेशिया, सभासद संतोष जायसवाल, अंकित जायसवाल, रणविजय सिंह, अरविंद तिवारी, बाबूलाल सिंह, भास्कर जी, रामदास, नंदलाल मौर्या, बब्बन सिंह, रामलाल यादव, सच्चिदानंद अग्रहरि, कमलेश सिंह, डा0 बलिराम गुप्ता, रंगनाथ आदि गायत्री परिवार के भक्तगण सम्मिलित हुए । कलश यात्रा के बाद रामलीला मैदान प्रांगण में प्रसाद तथा भोजन वितरित हुआ। यह विशाल गायत्री महायज्ञ 11 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक रामलीला मैदान (शिवानगर) में संपन्न होगा ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!