उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: क्षेत्र में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है।यहां तीन ठगों ने मिलकर सोलर लाइट का ठेका दिलवाने के नाम पर 29.75 लाख की ठगी कर लिया है।जब ठेका नही मिला तो भक्तभोगी ने पैसे की मांग किया।जिसपर ठग मारपीट और गाली-गलौच पर आमादा हो गए।पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में की है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सलेमपुर गांव निवासी स्व.त्रिभुवन सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि सन 2022 में तीन लोग इलाहाबाद, मिर्जापुर, चन्दौली और वाराणसी में सोलर लाइट लगवाने का ठेका दिलाने के नाम पर कई किस्तों में बैक खाते से कुल 29.75 लाख रुपये लिए।और कहा कि आपको इन जिलों में सोलर लगाने है।विश्वास में लेने के लिए तत्कालीन एक केंद्रीय मंत्री का फर्जी पैड भी दिखाया गया।जिसमें ठेका देने की बात कही गई थी।काफी समय बाद भी जब ठेका नही मिला तो पीड़ित सौरभ ने पैसे की मांग किया।लेकिन ठग गली-गलौच देने लगे।जिसपर भक्तभोगी सौरभ सिंह ने तीनों ठगों में दो पिता पुत्र अनिकेत पाण्डेय पुत्र धनंजय पाण्डेय ग्राम जनमेजयपुर,पांडेयपुर,मेंढ़ान थाना धीना और विशुनपुरा गांव निवासी आलोक कुमार सिंह पुत्र संजय सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द इनकी गिरफ्तारी हो सकती है।इतनी बडी ठगी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।इस संबंध में कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच कर जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।