उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बरन में विवाहिता गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव के पास से साक्ष्य जुटाए और शव को अपने कब्जे में लेकर शव को सील कर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया
घटना सहसवान कोतवाली क्षेत्र नगला वरन की है प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीरवती दो महीने की गर्भवती थी। कुछ दिन पहले अपने मायके जरीफनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर कला गांव में परिवारिक विवाद के दौरान उसके पेट में चोट लग गई थी। स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद वह ससुराल लौट आई थी। बीती रात वीरवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या बोले इंस्पेक्टर।
कोतवाली प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।