Breaking News

चन्दौली-: कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने का दिया निर्देश, अधिकारियों ने अवैध रूप से स्थापित ठेले, खोमचे वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए।

कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने का दिया निर्देश।

अधिकारियों ने अवैध रूप से स्थापित ठेले, खोमचे वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश, चंदौली-: चंदौली रेलवे स्टेशन के अपोजिट बबुरी रोड़, मझवार रोड़ एवं जिला अस्पताल तक एनएचएआई (हाइवे) पर अवैध रूप से लगाए ठेले-खोमचे एवं अवैध बस टेंपू- स्टैंड को कावड़ यात्रा के दौरान हटाने के सख्त निर्देश दिए गए।

कांवड़ यात्रा, अवैध दुकानों को हटाने का निर्देश।

आगामी कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है। आईपीएस अनंत चंद्रेशखर के निर्देशन में एसडीएम सदर दिव्या ओझा, सीओ सदर देवेंद्र कुमार, एआरटीओ डॉ0 सर्वेश गौतम और एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा चंदौली मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के अपोजिट बबुरी रोड़, मझवार रोड़ एवं जिला अस्पताल तक मुख्य एनएचएआई (हाइवे) पर अवैध रूप से स्थापित ठेले, खोमचे वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि तीन दिवस में अतिक्रमण हटा ले, अन्यथा विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।

लोगों से सहयोग की अपील

अधिकारियों न आग्रह किया कि वे कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था में सहयोग करें। ताकि सड़क उपयोगकर्ताओं और तीर्थयात्रियों दोनों को कम से कम परेशानी हो। एनएचएआई अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय करने और तीर्थयात्रियों की सहायता करने और कावड़ यात्रा के मार्ग पर यातायात प्रवाह को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए पर्याप्त गश्ती वाहन, एम्बुलेंस एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रेशखर (आईपीएस), उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सर्वेश गौतम एवं एनएचएआई के अधिकारी, राजस्व विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण की टीम मौजूद रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।

प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात। …

error: Content is protected !!