Breaking News

चन्दौली/धीना-: धीना पुलिस ने 10 हजार इनामिया गैंगस्टर के अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/धीना-: थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव में मुखबिर की सूचना पर 10 हजार का इनामिया गैंगस्टर विक्की को जीजा के घर से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस इनामिया का काफी दिनों से तलाश कर रही थी।युवक गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप व गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण में शामिल रहा।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।अपर पुलिस अधीक्षक सदर,अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना के मुकदमा 39/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के वांछित अभियुक्त विक्की पुत्र स्वर्गीय हमीदा निवासी ग्राम चिलबिली जनपद चन्दौली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली की ओर से 10000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव मय हमराह मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त विक्की अपने जीजा रमेश कुमार पुत्र जगरदेव निवासी ग्राम सिलौटा के घर से गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव,उपनिरीक्षक हंसनाथ यादव, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल अंकित वर्मा आदि रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!