गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि, तटवर्ती किसान चिंतित।
हर साल आती है बाढ़, किंतु आज तक नहीं हुआ मुक्कमल रोकथाम।
उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियाँ-: क्षेत्र के मुकुंदपुर, बड़गांवा, हसनपुर, तीरगांवा, महमदपुर, सरौली, टांडा कला, चकरा, आदि गांवों में गंगा का पानी के बढ़ने के कारण चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं । शुक्रवार को गंगा का पानी बढ़ाव पर देखा गया, जिससे इन गांवों के लोगों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है ।
मालूम होगी उपरोक्त गांव के लोग बाढ़ के दिनों में पानी से चारों तरफ से गिर जाते हैं और उन्हें घोर विपत्ति का सामना करना पड़ता है। यहां तक की उन्हें अपने गृहस्थी के सामान और पशुओं के साथ दूसरी जगह शरण लेनी पड़ती है। कुछ दिन पहले जिलाधिकारी चंदौली के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और बाढ़ राहत चौकियों का निरीक्षण किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए की बाढ़ आने से पूर्व ही बाढ़ से बचाव के सभी इंतजाम कर लिए जाएं और नागरिकों को बाढ़ से किसी भी प्रकार की क्षति ना हो। शुक्रवार को वह हसनपुर तिरगावा, बड़गांवा, टांडा कला के घाटों पर गंगा का पानी बढ़ता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों का अनुमान है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाढ़ आने की संभावना बन सकती है। कुछ दिन में गंगा का पानी करार छूने की उम्मीद भी जताई गई है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।