आजादी के बाद आज तक नहीं बना जमालपुर मार्ग, पिच रोड की उम्मीद।
हर साल ग्रामीणों को होती है आवागमन में भारी फजीहत।
उत्तर प्रदेश, चन्दौल/चहनियां-: देश को आजाद हुए 75 साल से ज्यादा समय गुजर गया, लेकिन जमालपुर का मार्ग आज भी पिच रोड बनने की आस लगाए बैठा है। तमाम जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस तरफ कई बार आकृष्ट कराया गया, लेकिन परिणाम आज भी ढाक के तीन पात हैं।
जमालपुर के युवा ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह ने बताया कि मार्ग को पिच करने के लिए मेरे द्वारा कई बार प्रदेश सरकार में मंत्री गिरीश चंद्र यादव को ज्ञापन दिया गया। उनके द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा गया, लेकिन आज तक कोई कार्य नहीं हुआ।
तिरगावा के ग्रामीण दयाराम पेंटर ने बताया कि बरसात के दिनों में इस मार्ग पर चलना दूभर हो जाता है,।लोग फिसलकर गिरते हैं और चोटिल भी हो जाते हैं।
इस मार्ग का पिच करने के लिए मुख्तार मास्टर, लल्लन चौधरी, रामावतार मास्टर, प्रेम नारायण, बिहारी लाल कवि, अशोक कुमार, संतोष विश्वकर्मा, बालचरण यादव, रामअवध यादव, रोरी यादव, रामभरत यादव आदि ने मांग की है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।