Breaking News

बरेली-: ओवरलोडिंग, अवैध ट्रैक्टर ट्रॉलियों को चलवाने वाले अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से करेगा उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन।

उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन का हुआ विस्तार।

ओवरलोडिंग, अवैध ट्रैक्टर ट्रॉलियों को चलवाने वाले अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से करेगा उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन।

उत्तर प्रदेश, बरेली-: उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन के संगठनात्मक विस्तार की घोषणा की गई, जिसमें विशाल मेहरोत्रा को संरक्षक, राजकुमार राजपूत को जिला प्रभारी और नवी यार खां को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि आरटीओ विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड ट्रकों के संचालन से व्यापार चौपट हो रहा है और ट्रांसपोर्टरों की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। साथ ही अवैध रूप से सीमेंट ढोने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों का उपयोग हो रहा है, जिससे वैध ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

संरक्षक विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अधिकारियों की शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों से न सिर्फ सरकार के राजस्व को क्षति हो रही है, बल्कि सड़कें भी खराब हो रही हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ट्रैक्टर ट्रॉलियों का उपयोग केवल कृषि कार्यों के लिए ही किया जाए, लेकिन वर्तमान में शहर में लगभग 400 ट्रैक्टर ट्रॉलियां व्यावसायिक कार्यों में लगी हैं। इससे न केवल वैध ट्रांसपोर्टरों का नुकसान हो रहा है, बल्कि बड़ी गाड़ियां बेकार खड़ी हैं और वाहन मालिकों को बैंक की किस्तें चुकाने में भारी आर्थिक दबाव झेलना पड़ रहा है।

इस अवसर पर रामकृष्ण शुक्ला के साथ दीपक द्विवेदी, प्रभजीत सिंह, राजन सिंह, फरहत अली, जीशान खान, सनी बग्गा, लाईक अहमद समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

बाइट- विशाल मनहोत्रा संरक्षक

बाइट- अनिल अग्रवाल ट्रांसपोर्टर

बाइट- ट्रांसपोर्टर

 

रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चंदौली/चहनियाँ-: गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि, तटवर्ती किसान चिंतित, हर साल आती है बाढ़, किंतु आज तक नहीं हुआ मुक्कमल रोकथाम।

गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि, तटवर्ती किसान चिंतित। हर साल आती है बाढ़, …

error: Content is protected !!