35 साल से परिवार रहता है शहर में, सिरौली पुलिस ने गांव में शांति भंग की कर दी करवाई।
उत्तर प्रदेश, बरेली-: थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जगतपुर निवासी अंसार वेग पुत्र अहमद वेग पर थाना सिरौली पुलिस द्वारा की गई शांति भंग की कार्रवाई की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की और कार्रवाई की मांग की।
अंसार वेग ने बताया 35 साल से बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर में हम रह रहे हैं हमारा पैतृक मकान थाना सिरौली क्षेत्र के गांव केसरपुर में है जमीन को लेकर एक पुराना विवाद चल रहा है जिसमें पुलिस , लेखपाल ,प्रधान पति के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था जिसकी शिकायत एसएसपी से की थी । विवाद के कारण वहां के प्रधान पति के इशारे पर हल्का इंचार्ज ने मिली भगत से शांति भंग की कार्रवाई कर दी गांव केसर पुर में जब हम रहते नहीं है तो शांति भंग कैसे कर सकते हैं कुछ दिन पहले जमीन को लेकर पुलिस की मिली भगत से दो माह पहले विवाद हुआ था । अंसार वेग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
बाइट- अंसार बेग
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।