मोहर्रम और कांवड़ यात्रा पर सख्ती, नहीं बनने दी जाएगी कोई नई परंपरा – डीएम अविनाश सिंह।
उत्तर प्रदेश, बरेली-: मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के अवसर पर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने स्पष्ट कहा है कि इस बार किसी भी तरह की नई परंपरा शुरू नहीं होने दी जाएगी।
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पीस कमेटी, सिविल डिफेंस और संबंधित विभागों के साथ कई स्तरों पर बैठकें कर सभी को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी थाना क्षेत्रों के सीओ, थाना प्रभारी और तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि स्टेटस-को (यथास्थिति) सुनिश्चित किया जाए और सभी परंपरागत मार्गों का निरीक्षण कर किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए।
विभागीय सहयोग से तैयारी।
नगर निगम, जलकल, विद्युत विभाग और पीडब्ल्यूडी समेत सभी विभागों की ड्यूटी तय कर दी गई है। ताजिये और कांवड़ मार्गों पर पेड़, बिजली के तार या अन्य कोई रुकावट न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
फूड एंड सेफ्टी विभाग के माध्यम से कांवड़ मार्गों पर लगने वाली दुकानों का प्रारूपित निरीक्षण किया जा रहा है। दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी दुकान पर नामपट्ट और रेट लिस्ट अवश्य लगाएं। कावड़ यात्रा मार्ग पर मांसाहारी पदार्थों की बिक्री पूरी तरह वर्जित रहेगी।
सभी मंदिरों पर विशेष निगरानी।
जनपद के प्रमुख मंदिरों पर प्रत्येक सोमवार और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों को मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर परिसरों की साफ- सफाई, वाटरलॉगिंग और विद्युत सुरक्षा की नियमित निगरानी की जाएगी।
कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई।
डीएम ने दोहराया कि शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, डीजे के उपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। ताजिए की ऊंचाई 12 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए, इसके भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।
बाइट- अविनाश सिंह डीएम बरेली।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।