साइबर ठगी करने वाले चार ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आईवीआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक से एक करोड़ उनतीस लाख की ठगी का खुलासा।
उत्तर प्रदेश, बरेली-: साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी के अंतर्गत आईवीआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक के साथ 1 करोड़ उनतीस लाख की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को पुलिस ने बड़ी तत्परता के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी क्राइम मनीष चंद सोनकर ने बताया कि 26 जून को आईवीआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक शुकदेव नंदी पुत्र पन्ना लाल से 17 जून से 20 जून तक आरोपियों द्वारा खुद को सीबीआई पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ उनतीस लाख रुपए की साइबर ठगी की गई थी जिसका साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, साइबर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अभियुक्तों को जिनमें सुधीर कुमार चौरसिया पुत्र राम धीरज चौरसिया निवासी लालाबाग दुबग्गा लखनऊ, रजनीश द्विवेदी पुत्र रामधर द्विवेदी निवासी खालेगांव थाना धपिया जनपद गोंडा, श्याम कुमार वर्मा पुत्र राकेश कुमार निवासी रूपपुर मदेगंज खदरा लखनऊ, महेंद्र प्रताप पुत्र हरगोविंद सिंह निवासी गंगोत्री बिहारी फेस 2 भैंसोरा लालकोठी खरगापुर गोमती नगर लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चार चेक बुक 6 एटीएम कार्ड और 6 मोबाइल बरामद किए हैं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल धीरज कुमार , विलेश कुमार, हरेंद्र कुमार, कांस्टेबल मुक्तेंद्र देव, अंकुल सिंह व सिद्धार्थ सिंह तथा एसओजी की टीम में निरीक्षक अंजनी कुमार पांडे, निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, गौरव सिंह प्रभाकर पांडे और शेर बहादुर मौजूद रहे।
बाइट – मनीष चंद सोनकर एसपी क्राइम बरेली।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।